गौरेला के खोडरी में खून से सनी लाश मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: गौरेला के खोडरी चौकी क्षेत्र के कठोतिया गांव में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.मृतक की पहचान चिल्लाराम एक्का के रूप में हुई है, जिसका शव उसके ही खेत में पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम के मदद से मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में लिया है.

Advertisement1

दरअसल गौरेला पुलिस को सूचना मिली कि कठोतिया गांव के उरांवपारा इलाके में चिल्लाराम एक्का का शव खेत में खून से लथपथ पड़ा है.मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की, जांच के दौरान पुलिस को शव पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले.

 

वही पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि चिल्लाराम एक्का एक स्थानीय महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था.उसी दौरान महिला का पति मौके पर पहुंच गया और अपनी पत्नी को चिल्लाराम के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर गुस्से में आ गया.इसके बाद उसने धारदार टंगिया और डंडे से चिल्लाराम पर हमला कर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस की कार्रवाई
गौरेला पुलिस ने संदिग्ध बुधराम सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हत्या के कारणों व परिस्थितियों का पता लगाने में जुटी है.

 

Advertisements
Advertisement