कोरबा में एक महिला पंचायत सचिव की अधजली लाश उसके घर में संदिग्ध हालातों में मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि महिला ने डेढ़ साल पहले अपने ही सहकर्मी से प्रेम विवाह किया था, जिसकी जानकारी उसके परिवार को भी नहीं थी।घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित जिला जेल के पीछे गोकुलनगर इलाके की है। मृतका पोड़ो-उपरोड़ा ब्लॉक में पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ थी। उसके पति अनिमेष कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी सुषमा खुसरों ने घर के अंदर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घटना के वक्त पति नहीं था घर पर
अनिमेष ने बताया कि घटना के समय वह घर में मौजूद नहीं था। जब उसे इस घटना की जानकारी मिली तो उसने तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
मां ने लगाया हत्या का आरोप, समाज के डर से शव लेने से इनकार
मृतका की मां ने बेटी की मौत को हत्या बताया है। उन्होंने कहा कि समाज के डर से अब वह बेटी का शव भी नहीं लेना चाहतीं। यह बयान मामले को और भी गंभीर बना रहा है।
पुलिस ने शुरू की जांच, कई पहलुओं पर हो रही पड़ताल
पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी जरूरी वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं, इस पूरे मामले में आत्महत्या है या साजिश, यह जांच का विषय बना हुआ है।