बालोद जिले के ग्राम निपानी में घर में खून से सनी जमीन पर मिली लाश से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है मृतिका का नाम मीना साहू उम्र लगभग 28 वर्ष बताया जा रहा है सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी वहीं फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने बताया कि प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है वहीं मृतिका के पिता ने मामले में निष्पक्षता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की है पुलिस द्वारा सबका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वही मामले की जानकारी लगते ही गांव के सभी लोग वहां एकत्र हो गए और चीख पुकार मच गई रितिका के दो मासूम बच्चे हैं और जिस समय यह घटना घटित हुई उसे समय उसके पति अपने काम से बाहर गए हुए थे सुबह परिजनों और आसपास के लोगों ने इसे देखा वही ग्रामीणों ने बताया कि लगभग दो-तीन दिन पूर्व घरेलू विवाद के कारण महिला पंचायत भी गई हुई थी। और हत्या की वजह अभी अज्ञात है जांच में पुलिस जुट चुकी है वहीं सभी एंगल से जांच की जा रही है पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम निपानी का है।
पति नाचा में गया था बाहर
घटना रात दरम्यानी की बताई जा रही है खेती किसानी करते हैं और मृतिका महिला के दो बच्चे हैं मृतिका मीना साहू का पति नाचा गम्मत में काम करता है जिसके कारण वह अपने काम से रातभर बाहर था और सुबह पहुंचा तब उसके होश उड़ गए घटना रात लगभग 11 बजे की बताई जा रही है पुलिस अभी मौके पर पहुंची हुई है। और सभी पूछताछ कर रही है, शव का सभी एंगल से जांच किया जा रहा है।
धारदार हथियार से मारे जाने की आशंका
अभी तक घटना स्थल पर पुलिस को हत्या का हथिया नहीं मिला है लेकिन जिस तरह से फर्श पर लाश खून से सनी है उससे यह अंदेशा पुलिस लगा रही है कि किसी धारदार हथियार से मारा गया है पूरा मामला जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा पुलिस द्वारा डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है और फोरेंसिक की टीम भी पहुंची हुई थी सारे एंगल से फड़कने के बाद सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है इस दौरान पुलिस विभाग के अधीक्षक से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
ससुराल पक्ष ने की निष्पक्ष जांच की मांग
मृतका के पिता मंसाराम साहू ने पूरे मामले में न्याय की गुहार लगाई है उन्होंने कहा कि उसकी बेटी का आदत व्यवहार काफी अच्छा था अब इस तरह की घटना कैसे घटित हुई और आरोपी कौन है या पुलिस जांच में सामने आएगा लेकिन हम पुलिस और प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सप्ताह भर पहले उसकी बेटी से बात। हुई थी