सहारनपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी: हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव शाकंभरी विहार कॉलोनी में एक खाली प्लॉट में पड़ा मिला. राहगीरों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और वहां से साक्ष्य इकट्ठा किए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

 

प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है. शव पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं, खासतौर पर सिर और गले पर गहरे घाव मिले हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव को प्लॉट में फेंक दिया गया.

पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि मामले की गुत्थी सुलझाई जा सके. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा.

Advertisements