Vayam Bharat

दिल्ली के कैफे में फायरिंग से सनसनी, वारदात में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में मौजूद एक कैफे में फायरिंग की घटना के सिलसिले में पुलिस ने अब तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसके बाद इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की कुल संख्या पांच हो गई है. यह जानकारी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को दी. कैफे में गोलीबारी होने से इलाके में हड़कंप मच गया था.

Advertisement

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए PTI को बताया कि रविवार देर रात कैफे में बैठने को लेकर कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद गोली चलाई गई. घटना के फौरन बाद पुलिस ने अहमद नबी और मंगल उर्फ मोनू (दोनों 26 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया था.

इसके बाद भी इस मामले में आरोपियों की धरपकड़ जारी थी. जिसके चलते सोमवार को पुलिस ने आरोपी अतुल (20), जावेद (23) और आदिल (19) को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच के अनुसार, सभी आरोपी जहांगीरपुरी से जन्मदिन मनाने उस कैफे में आए थे.

DCP रोहित मीना ने बताया कि जिस SUV में सवार होकर आरोपी आए थे, वो पुलिस ने बरामद कर ली है. साथ ही गोलीबारी के लिए इस्तेमाल की गई अवैध बंदूक को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि रविवार की रात 9 बजे साउथ कैंपस पुलिस स्टेशन में फायरिंग के बारे में कॉल आई थी.

कैफे के एक कर्मचारी के हवाले से DCP रोहित मीना ने आगे बताया कि रात करीब 8:30 बजे कुछ लोग खाने-पीने की दुकान पर आए और उनमें से एक कांच की मेज पर बैठ गया था. जब कैफे मालिक ने इस पर आपत्ति जताई तो बहस शुरू हो गई.

पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने आगे बताया कि इसके बाद कुछ और लोग वहां आ गए और हाथापाई शुरू हो गई, जिसके दौरान उनमें से एक ने कैफे के बाहर हवा में गोली चला दी. इस घटना से वहां हड़कंप मच गया था.

बताया जा रहा है कि करीब दस लड़के अपने दो दोस्त अतुल और अहमद नबी का जन्मदिन मनाने सत्य निकेतन के एक रेस्टोरेंट में पहुंचे थे. ये सभी लड़के स्कॉर्पियो और थार से पार्टी करने वहां पहुंचे थे. रविवार होने की वजह से रेस्टोरेंट में काफी भीड़ थी, इस दौरान एक लड़के ने बैठने के लिए शीशे की टेबल खींच ली. इस पर रेस्टोरेंट के मालिक ने विरोध किया और झगड़ा शुरू हो गया.

Advertisements