अमेठी में सनसनी – घर से निकले अधेड़ का शव खेत में मिला, हत्या की आशंका!

अमेठी :  गुरुवार की शाम घर से निकले एक अधेड़ का घर से दो सौ मीटर दूर धान की खेत मे शव मिलने से हड़कंप मच गया.ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों ने हत्या कर शव को खेत में फेंकने का आरोप लगाया है.

Advertisement1

 

दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के जमुवारी गांव का है.जहाँ के रहने वाला 50 वर्षीय कुंवर बहादुर सिंह पुत्र शिव शरण सिंह गुरुवार की देर शाम घर से बाहर निकले थे.देर रात तक कुंवर जब वापस नही आये तो परिजनों ने आसपास उनकी तलाश शुरू की लेकिन उनका कही पता न चल सका.रात में पुलिस भी मौके पर आई और खोजबीन करके वापस चली गई.आज सुबह कुंवर का शव घर से दो सौ मीटर दूर धान की खेत मे मिलने से हड़कंप मच गया.

 

शव मिलने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई.सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना पुलिस मौके पर पहुँची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.ग्रामीणों की माने तो शरीर पर चोट के कई निशान मिले है.मृतक की भाभी उर्मिला सिंह ने कहा कि कुंवर बीती शाम घर से निकले थे.रात में नही आये तो पुलिस को सूचना दी गई पुलिस आई और खोजबीन करके चली गई.

 

आज सुबह खेत मे शव मिला है और उनकी पेट्रोल डालकर हत्या की गई है. मृतक के भाई समर बहादुर सिंह ने कहा कि उनका भाई कुंवर खेत में खाद डालने गया था जब रात में नहीं लौटा तो उन लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जिस खेत में उसका शव मिला उसमें भी ग्रामीणों के साथ पुलिस ने भी खोजबीन की लेकिन उस समय वह खेत में नहीं मिला.

 

आज सुबह उसी खेत में मिला है जिसमें रात में ग्रामीण और पुलिस ने खोजबीन की थी.बाद में उसकी हत्या की गई और शव को लाकर खेत में फेंक दिया गया.गांव में उनकी दुश्मनी थी.वहीं पूरे मामले पर मुसाफिरखाना एसएचओ विनोद सिंह ने कहा कि परिजनों ने 3 बजे भोर में शिकायती पत्र दिया थी जिसके बाद गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया था.आज सुबह खेत में शव मिला है.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement