अयोध्या : जिले के कैंट थाना क्षेत्र के पलिया शाहबदी गांव में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक 18 वर्षीय युवती का शव खेत में अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ. शनिवार देर रात युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी. सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो परिजनों और पुलिस को सूचना दी.
पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने की पुष्टि हुई है, जबकि दुष्कर्म की आशंका में स्लाइड बनाकर जांच के लिए भेजी गई है. घटनास्थल की परिस्थितियां बता रही थीं कि वारदात के दौरान युवती के साथ बर्बरता की गई. उसका सिर कीचड़ युक्त भूमि में धंसा हुआ था और गला सलवार से दबाया गया था.
शव मिलने के बाद मृतका के भाई ने इनायतनगर के गहनाग निवासी आलोक निषाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. जांच में यह भी सामने आया कि युवती का मोबाइल फोन लापता है. परिजनों का कहना है कि रविवार सुबह जब भाई ने बहन के फोन पर कॉल किया तो किसी पुरुष ने रिसीव कर अपना नाम आलोक बताया और तुरंत फोन काट दिया। अब पुलिस सर्विलांस की मदद से फोन की लोकेशन ट्रेस कर रही है.
मृतका आठवीं तक पढ़ी थी और इंस्टाग्राम पर रील बनाने का शौक रखती थी। उसकी सोशल मीडिया एक्टिविटी से जुड़े कुछ युवकों पर भी पुलिस को शक है.
घटनास्थल से पुलिस को एक चप्पल और नहर किनारे पैरों के निशान मिले हैं. आशंका है कि हत्या कहीं और कर शव को खेत में फेंका गया हो.
मृतका की मां का निधन हो चुका है. वह दो बहनों में छोटी थी और उसके दो भाई हैं. परिवार खेती करता है.
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी और सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जांच की। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक वेदप्रकाश गुप्त और सपा नेता व पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय ने भी परिजनों से मुलाकात कर न्याय का आश्वासन दिया.
पुलिस ने आलोक निषाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है. गांव में वारदात के बाद भारी आक्रोश है और ग्रामीण आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं