अयोध्या: धान की रोपाई से पहले खेत में पानी भरने गए किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. यह सनसनीखेज वारदात पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पलिया गांव की है, जहां रात में खेत की रखवाली कर रहे 30 वर्षीय नागेंद्र यादव का शव सुबह खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा मिला.
नागेंद्र, रिटायर्ड जिला जज के ड्राइवर राम प्रकाश यादव का इकलौता बेटा था और पूरी तरह से खेती पर ही निर्भर था. वारदात की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी. पुलिस को सूचना मिलने पर एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी सहित स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बारीकी से जांच पड़ताल की. पिता राम प्रकाश यादव की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है. अधिकारियों ने जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है. ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.