बरेली : कैंट थाना क्षेत्र निवासी युवक का गला घोटकर हत्या कर दी गई उसका शव गांव से कुछ दूर जंगल पर पड़ा मिला. परिवार वालों का आरोप है कि दो लोग उसे घर से बुलाकर ले गए थे उन्होंने उसकी हत्या कर दी मामले में थाना में तहरीर दी गई है थाना कैंट इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि मोहनपुर में दर्जियों वाली गली में रहने वाले 27 वर्षीय अब्दुल कादिर पेंट का काम करता था .
और नशे का आदी बताया जाता था ,शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे में फरीदपुर में पेंट करने की बात घर से कहकर निकाला था फिर रात में घर नहीं लौटा शनिवार सुबह सूचना मिली कि उसका शव जंगल में चक रोड पर पड़ा है पुलिस मौके पर पहुंची तो उसकी बाइक खड़ी हुई थी और पास में उसका शव पड़ा हुआ था.
मृतक की नाक से खून बह रहा था पास में कई सिरिंज और एक इंजेक्शन की शीशी पड़ी हुई थी.उन्होंने नशे की ओवरडोज के कारण मौत होने की आशंका जताई मगर पोस्टमार्टम में उसके गले की हड्डी टूटी मिली और गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई जिसके बाद मृतक का बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है.
अब्दुल कादिर के पिता कौशर अली का आरोप है कि शुक्रवार शाम 6:00 बजे मोहनपुर के ही दो युवक उसके घर पहुंचे दोनों उसके बेटे को बाइक समेत अपने साथ ले गए रात में उन्होंने बेटे को कई बार फोन किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई. शनिवार सुबह को बेटे का शव जंगल में पड़ा मिला उन्होंने बताया कि दोनों युवकों ने उसके बेटे की हत्या की थी क्योंकि वह लोग उससे रंजिश मानते थे.
पोस्टमार्टम में अब्दुल कादिर के शव पर घसीटने जैसे कुछ निशान भी मिले हैं साथ ही शरीर पर इंजेक्शन लगाने के भी निशान है ऐसे में आशंका जताई जा रही कि नशे के दौरान झगड़ा होने पर उसकी हत्या की गई है.
सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम में गला दबाने की पुष्टि हुई है परिवार वालों की तहरीर के आधार पर हत्या का आरोप दर्ज किया जा रहा है जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा.।