बस्ती में सनसनी : गेहूं के खेत में नग्न अवस्था में मिला युवक का शव,जांच में जुटी पुलिस

बस्ती: जिले के हरैया थाना क्षेत्र में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. शांति इंडियन गैस एजेंसी के पास गेहूं के खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिला है. शव पूरी तरह से नग्न अवस्था में था.

Advertisement

 

सुबह खेत पर काम कर रहे ग्रामीणों ने शव को देखा उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

 

पुलिस के अनुसार शव की स्थिति संदिग्ध है इसलिए हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से जांच की जा रही है. घटनास्थल से कोई कपड़े या पहचान से जुड़ी कोई वस्तु नहीं मिली है. मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस मृतक की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर रही है.

Advertisements