बिजनौर : थाना कोतवाली क्षेत्र में चांदपुर चुंगी इलाके में हुए एक ट्रिपल मर्डर की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मामला बिजनौर के कोतवाली शहर का है, जहां एक घर में भूरे, उनकी पत्नी उबैदा और उनके बेटे याकूब के खून से सने शव मिले. सूचना मिलते ही सीओ संग्राम सिंह और थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. मौके पर एक पेचकस भी मिला है. जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
घटना की गहन जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है. एसपी अभिषेक झा ने बताया कि मृतक के पांच बेटे और एक बेटी हैं. उनका एक बेटा. जिसका नाम जहूर है पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. एसपी ने बताया घटना के आवरण के लिये टीमें लगाई गई है घटना का जल्द खुलासा की किया जाएगा.