चंदौली में सनसनी : घर के बाहर खड़ा ऑटो रातों-रात गायब, CCTV में कैद चोरी

चंदौली : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में देर रात हुई चोरी की घटना ने इलाके के लोगों और खासकर ऑटो चालकों में सनसनी फैला दी है. कैलाशपुरी मोड़, दैत्रा बाबा मंदिर के पास किराए पर रहने वाले बिहार के कैमूर निवासी सुजीत चौहान का ऑटो (UP 65 JT 6204) उनके घर के बाहर खड़ा था। देर रात चोर मौका पाकर ऑटो लेकर फरार हो गए. चोरी हुए ऑटो की कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है.

 

घटना की तस्वीरें पास के एक निजी अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. फुटेज में एक युवक को ऑटो स्टार्ट कर फरार होते हुए साफ-साफ देखा जा सकता है. घटना के बाद सुजीत ने आस-पड़ोस में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.इसके बाद उन्होंने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.

 

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और चोर की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी. पुलिस का दावा है कि इस चोरी का खुलासा शीघ्र किया जाएगा और आरोपी सलाखों के पीछे होगा.

 

वहीं, इस घटना से इलाके के ऑटो चालकों में गहरा आक्रोश है. ऑटो चालक वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि आए दिन बढ़ रही चोरियों से चालक वर्ग असुरक्षित और परेशान है. संगठन ने पुलिस प्रशासन से रात की गश्त बढ़ाने, चौक-चौराहों पर निगरानी कड़ी करने और संदिग्ध गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement