इटावा : फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र की गिरजा कॉलोनी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. एक खाली प्लॉट में अधियापुर निवासी गुलाब सिंह (उम्र लगभग 45 वर्ष) का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. सुबह करीब 9 बजे प्लॉट के आरसीसी पिलर पर लटके शव को देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. प्लॉट मालिक संजय तोमर ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की. मृतक गुलाब सिंह प्यारे लाल का बेटा था. परिजनों के अनुसार, गुलाब सिंह शुक्रवार शाम को घर से निकला था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका. शनिवार सुबह पुलिस ने परिवार को उनके शव मिलने की सूचना दी.
थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या हत्या. मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे का कारण पता चल सके.
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. लोग इस बात से चिंतित हैं कि आखिर गुलाब सिंह की मौत कैसे हुई. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.