गुना: गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र से एक 6 माह की नवजात बच्ची का अपहरण हो गया. बच्ची के पिता को अपने खेत पर काम करने वालों पर अपहरण का शक था. इसलिए पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। करीब 5-6 घंटे की घेराबंदी के बाद आरोपी बच्ची को एक सुरक्षित जगह छोड़कर भाग गए.
पुलिस ने रात 10:30 बजे अपह्रत बच्ची को बरामद कर लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना आरोन के सरस्वती कॉलोनी के रहने सोनू रघुवंशी पुत्र बलराम रघुवंशी की 06 महीने की बच्ची को खेत पर काम करने वाले कुछ लोग लेकर भाग गए थे. दो बाइक पर सवार अपहरणकर्ता ने बच्ची को उसके दादा की गोद से छीना और भाग कर गए.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अपह्रत बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. यह सामने आया कि जो लोग बच्ची को लेकर गए, वह सोनू रघुवंशी के खेत पर बटिया से काम करते थे. दोनों पक्षों का खेत पर काम के बदले कम रूपये देने के चलते पैसे को लेकर विवाद था.
तकनीकी संसाधन और मुखबिर की सूचना के आधार पर 5 से 6 घंटे के अंदर बच्चे को एक सुरक्षित स्थान से बरामद कर लिया गया. बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी फरार बताए जाते हैं. हालांकि यह जानकारी पुलिस की ओर से नहीं मिली है, सूत्रों के अनुसार समाचार जारी किया गया है.