जसवंतनगर: ग्राम बनकटी बुजुर्ग के मजरा बीरमपुर में हुई सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया. गांव के 42 वर्षीय अविवाहित युवक प्रदीप कुमार पुत्र एवरन सिंह की घर के अंदर ही निर्मम हत्या कर दी गई. सुबह करीब 8 बजे प्रदीप का रक्तरंजित शव देखकर परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए और घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
ग्रामीणों के अनुसार, प्रदीप की शादी नहीं हुई थी. उसके दोनों भाई—राजा राम (गुड़गांव) और राजवीर (बल्लभगढ़)—बाहर रहते हैं, जबकि मां सावित्री देवी गांव में ही रहती हैं. हत्या की खबर मिलते ही परिजन बेसुध हो गए और गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. सूचना पाकर जसवंतनगर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर का गहन निरीक्षण किया. घटनास्थल से मिले साक्ष्यों को सुरक्षित कर लिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि प्रदीप की हत्या किसने और किन परिस्थितियों में की. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं.