मिर्जापुर में सनसनी: पति-पत्नी के झगड़े के बाद पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

 

Advertisement

मिर्ज़ापुर : परिवार में बढ़ते तकरार और पति-पत्नी के बीच होने वाले विवाद आए दिन गंभीर रूप लेते जा रहे हैं. बुधवार को कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें पति-पत्नी के बीच हुई तकरार के बाद आक्रोशित पत्नी ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का भरसक प्रयास किया है. आनंद फानन में परिजनों द्वारा महिला को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी में दाखिल कराया गया.

जानकारी के मुताबिक मिर्ज़ापुर के देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विशेश्वरपुर बरकछा गांव की रहने वाली अंशिका पत्नी अक्षय कुमार 19 वर्ष का बुधवार को आपस में किसी बात को लेकर तकरार हो गया था. पति-पत्नी में किसी बात को लेकर शुरू हुई बाताकही बढ़ते बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गई थी.

जिसके बाद आक्रोशित पत्नी ने आवेश में आकर अपने उपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का असफल प्रयास किया जिसके हाथ से पति ने पेट्रोल छीनकर फेंक दिया और घायलावस्था में पत्नी को ट्रामा सेंटर मिर्जापुर ले आया जहां उपचार किया जा रहा है. इस घटनाक्रम के बाद परिजन में जहां हड़कंप मच गया था वहीं मौके पर आस-पड़ोस के लोग भी काफी संख्या में एकत्र हो गए थे.

Advertisements