Left Banner
Right Banner

यूपी में महिला को कोबरा सांप ने कांटा, हुई मौत, तीन साल पहले हुई थी शादी

उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जनपद में एक दर्दनाक मामला सामने आया है जहां पर घर के पीछे कंडा लेने गई विवाहिता महिला को अचानक जहरीले कोबरा सांप ने काट लिया सूचना पाकर परिजनों में हड़कंप मच गया, परिजन तत्काल महिला को झाड़ फूंक के लिए ले गए तब तक महिला की मौत हो गई अचानक हुई घटना से गांव में शोक का माहौल है वही महिला की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने कोबरा सांप को कंडे से निकाल कर मार डाला.

पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के सोनवा थाना क्षेत्र के रमवापुर गांव का है जहां पर मीना यादव अपने घर के पीछे कंडा लेने के लिए गई हुई थी कंडा निकलते समय अचानक कंडे में छिपे जहरीले कोबरा सांप ने मीना यादव को काट लिया.

जिस पर मीना चिल्लाने लगी मौके पर भागते हुए परिजन तुरंत पहुंचे और मीना को झाड़ फूंक के लिए ले गए लेकिन उससे पहले ही मीना यादव की मौत हो गई जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया मीना यादव की मौत से गांव में हड़कंप मच गया है जिसके बाद आक्रोशित लोगों के कंडे में छिपे सांप को कंडे से निकाल कर मार डाला.

वही मामले पर थाना प्रभारी सोनवा ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं मिली है

Advertisements
Advertisement