सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई और उसके परिवार की धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, सोनीपत जिले के बिंधरोली गांव का रहने वाला अमरदीप नगर निगम में कौशल रोजगार कार्यालय के तहत परिवार पहचान पत्र विभाग में कर्मचारी था और उसने मधु नाम की युवती से इंटरकास्ट शादी की थी. दंपति को तीन महीने पहले ही एक बेटे हुआ था, लेकिन किसी बात को लेकर अमरदीप का भाई मंदीप उससे ईर्ष्या करता था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
घर में सो रहे भाई, उसकी पत्नी और बच्चे को मार डाला
देर रात जब अमरदीप घर के आंगन में सो रहा था तब पहले तो मंदीप ने अमरदीप पर धारदार हथियार से हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतारा और बाद में मधु और तीन माह के मासूम शिवम की भी बेरहमी से हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. जैसे ही सुबह परिवार ने तीनों के शव खून से लथपथ देखे तो उनके होश उड़ गए और गांव में सनसनी का माहौल बन गया. वारदात की सूचना मिलने पर कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया गया. क्राइम ब्रांच की कई टीमें मंदीप की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने में जुटी हैं ताकि उसकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो सके और इसका पता लगाया जा सके की आखिरकार क्यों मंदीप ने इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया.
इस मामले में पुलिस ने क्या बताया?
इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी मुकेश जाखड़ ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बिंधरोली गांव में मंदीप नाम के युवक ने अपने भाई अमरदीप, उसकी पत्नी मधु और उसके बेटे शिवम की तेजधार हथियार से हत्या कर दी. मंदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और हत्याकांड के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.