उदयपुर में सनसनी: होटल के कमरे में मिली युवती की लाश, आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर: हिरणमगरी थाना पुलिस ने 24 जून को परशुराम चौराहे स्थित होटल कांसा गोल्ड में हुई युवती की हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विजय पुत्र ओकर निवासी भोपामगरी, सेक्टर-3, हिरणमगरी, उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत (जेसी) में भेज दिया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 24 जून 2025 को सुबह 4 बजे हिरणमगरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल कांसा गोल्ड के एक कमरे में एक युवती का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक (पूर्व) छगन पुरोहित और थानाधिकारी भरत योगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। मृतका की शिनाख्त ऋषभदेव, उदयपुर की रहने वाली के रूप में हुई, जो वर्तमान में अपने भाई के साथ गायत्री नगर, हिरणमगरी में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रही थी.

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर, योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक (पूर्व) छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में गठित टीम ने इस मामले में गहनता से जांच की। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी विजय ने युवती की हत्या करने के बाद स्वयं अपनी कलाई पर ब्लेड से वार कर नसें काट ली थीं. उसका एक निजी अस्पताल में पुलिस निगरानी में इलाज चल रहा था.

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या का मुख्य कारण युवक-युवती के बीच दोस्ती और फिर सगाई की बात को लेकर हुआ मनमुटाव और विवाद था. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

इस सफल कार्रवाई में थानाधिकारी भरत योगी के साथ उप निरीक्षक ममता देवी, सहायक उप निरीक्षक वसनाराम, सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार (विशेष भूमिका), सहायक उप निरीक्षक संग्राम सिंह, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल भगवती लाल, कांस्टेबल आनन्द सिंह, कांस्टेबल रामजी लाल (विशेष भूमिका), कांस्टेबल नंद किशोर (विशेष भूमिका) और कांस्टेबल प्रताप सिंह और कांस्टेबल विकास कुमार शामिल थे.

Advertisements
Advertisement