उमरिया में सनसनी: देवर ने भाभी की हत्या कर जंगल में दफनाई लाश…

मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना इलाके के सेमारिया गांव में देवर द्वारा भाभी की हत्या कर लाश को जंगल में गाड़ने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। देवर ने लाठी से भाभी पर हमला किया, जब उसकी मौत हो गई तो लाश को जंगल में ठिकाने लगा दिया।

एसडीओपी पाली एससी बोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 22 अप्रैल को आरोपी चिंतामणि गोंड़ और उसकी पत्नी का भाभी मीना गोंड से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। कहा-सुनी इतनी बढ़ गई कि देवर ने गुस्से में आकर भाभी के सिर पर लाठी दे मारी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

वारदात को छिपाने के लिए चिंतामणि ने अपने पिता रामविशाल गोंड के साथ मिलकर शव जंगल में ले गया। जहां उन्होंने लाश को गाड़ा और लौट आये।

परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी शिकायत

इधर मीना के अचानक गायब हो जाने और उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने से परिजन परेशान हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी जब मीना का कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने मायके पक्ष के साथ नौरोजाबाद थाने जाकर घटना की सूचना दर्ज कराई गई। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की।

पुलिस पूछताछ में बता दी पूरी कहानी

सूत्रों के मुताबिक इनपुट मिलने के बाद जैसे ही देवर पर सख्ती बरती गई, उसने पूरी कहानी बयां कर दी। आरोपी की निशानदेही पर कानूनी कार्रवाही पूर्ण कर पुलिस द्वारा शव को खोदकर निकाला गया है।

Advertisements
Advertisement