पेंड्रा में जमड़ीखुर्द के सागौन प्लांट में मानव कंकाल मिलने से फैली सनसनी

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. मानवकंकाल पेंड्रा थाना क्षेत्र के सोनबचरवार और जमड़ीखुर्द गांव के बीच स्थित सागौन प्लांट में मिला है. इधर मानव कंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्यवाही कर रही है.

पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है जहां सोनबचरवार और जमडीखुर्द गांव के बीच सागौन प्लांट में आज मंगलवार सुबह बकरी चराने गए ग्रामीणों ने मानव कंकाल को देखा. इसके बाद यह बात धीरे धीरे इलाके में फैल गई और मानव कंकाल की मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया.

मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम कंकाल को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही करने में जुटी हुई है. वही मानव कंकाल के पास साड़ी भी मिला है जिससे यह मानव कंकाल किसी महिला की होने की आशंका जाहिर किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement