Left Banner
Right Banner

रायबरेली में एक धमकी भरा पत्र मिलने से फैली सनसनी… लोगों के उड़े होश!

रायबरेली: यूपी के रायबरेली जनपद में एक धमकी भरा पत्र मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. इस पत्र में एक साथ 10 घरों में चोरी करने और विरोध करने पर 15 लोगों की हत्या करने की धमकी दी गई है. महराजगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. महराजगंज कोतवाली के मोन गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब डाक विभाग में कार्यरत डाक बाबू रामकुमार के घर के सामने गेट पर एक धमकी भरा पत्र मिला.

इस पत्र में न सिर्फ एक साथ 10 घरों में चोरी करने की बात लिखी है, बल्कि इसका विरोध करने पर 15 लोगों की हत्या करने की भी खौफनाक धमकी दी गई है. यह सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीण पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए डाक बाबू रामकुमार ने महराजगंज कोतवाली पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह करीब दस बजे वह पत्नी सहित निमंत्रण में गए थे. घर में उसकी बहू ही अकेली थी. दोपहर करीब ढाई बजे जब उनकी बहू निशा ने घर के लान में लगे फूल के पेड़ पर्ची टंकी देखी तो मुहल्ले वालों को इसकी जानकारी दी. मिली पर्ची में लिखा है कि आज नौ बजकर तीस मिनट पर दस घर में चोरी करेंगे।जितना रखा बचाओ, उतना रखा लो।10 घर में चोरी करेंगे और 15 लोगों की मौत होगी. आज हम दस हजार लोग हैं.”
करीब चार बजे निमंत्रण से वापस लौटे डाक बाबू रामकुमार ने कोतवाली पुलिस से मिलकर मामले की लिखित शिकायत की है.

उनका यह भी कहना है कि एक फेरी वाले ने उनके मुहल्ले में बाइक से कई चक्कर लगाएं है. मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने धमकी भरे पत्र को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।महराजगंज कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि पता लगाने की कोशिश की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह किसी की शरारत है. फिलहाल गांव में में गश्त बढ़ा दी गई है. और ग्रामीणों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है.

Advertisements
Advertisement