Vayam Bharat

दमोह में सनसनीखेज कार्रवाई: पुलिस ने 40 पेटी शराब जब्त की

 

Advertisement

मध्य प्रदेश :  दमोह जिले में शराब माफिया के हौसले कम नही हो रहे हैं और बेखोफ माफिया को अब पुलिस का ख़ौफ़ भी नही रह गया है, एक ऐसा ही मामला बीती रात सामने आया है जब एक कार में शराब भरकर ले जाई जा रही थी पुलिस बेरिगेट्स लगाये थी लेकिन शराब तशकर बेरिगेट्स तोड़ते हुए भाग गए लेकिन पुलिस ने इस कार को धर दबोचा और इस कार से चालीस पेटी अवेध शराब जब्त की गई है.

दरअसल दमोह की देहात थाना पुलिस दमोह पन्ना स्टेट हाइवे पर देर शाम पुलिस थाने के सामने वाहन चेकिंग कर रही थी कि एक लग्जरी कार वहां पहुंची , पुलिस वालों ने इस कार को रोका लेकिन कार पुलिस के बेटिगेट्स तोड़ते हुए भागी. देहात थाना के पुलिस वालो ने कार का पीछा किया और ये कार फुटेरा फाटक रेलवे क्रासिंग पर पहुंची, चूंकि रेलवे क्रासिंग का गेट बंद था तो कार सवार लोगो ने कार लॉक की और भाग गए.

जब पुलिस कार तक पहुंची तो देखा की कार के अंदर पेटियां रखी हुई है और जब कार को खोला गया तो उसमें शराब की बड़ी खेप थी. एक कार के अंदर शराब की चालीस पेटियां रखी हुई थी. देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार के मूताबिक ये अवेध शराब हटा तरफ से दमोह में सप्लाय करने लाई जा रही थी. फिलहाल पुलिस ने कार और शराब को जब्त किया है वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है जिनके पकड़े जाने के बाद इस रैकेट का खुलासा होगा.

Advertisements