बदायूं : जिले के जरीफनगर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म किया था।नाबालिग को दुष्कर्म के बाद धमकी दी थी कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे.किशोरी ने डर कर घर पर कोई जानकारी नहीं दी। किशोरी गर्भवती हो गई जब पांच महीने का गर्भ हुआ और किशोरी के पेट में तेज दर्द हुआ तो किशोरी के घर वालो ने किशोरी से पूछा.किशोरी ने मां को पूरी घटना बताई.मां बाप ने थाना पहुंच कर तहरीर दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Advertisement
एक किशोरी की अस्मिता से खिलवाड़ करने की घटना सुनकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं किशोरी के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने पास्को एक्ट और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुटी है.
Advertisements