चंदौली : जिले के अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा पर गंभीर आरोप लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने दो युवकों को पशु तस्करों से साठगांठ के आरोप में गिरफ्तार किया और फिर परिजनों से पैसे लेकर उन्हें छोड़ दिया. इस घटना के बाद, शिकायत एसपी आदित्य लांग्हे तक पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच सीओ मुगलसराय को सौंपी है. पुलिस कप्तान ने स्पष्ट किया है कि यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
आरोप है कि अलीनगर पुलिस ने पशु तस्करों का वाहन पकड़ा, लेकिन तस्कर भागने में सफल रहे. इस दौरान, एक युवक ने अपने ममेरे भाई को बुलाकर पुलिस के बारे में जानकारी दी. इसी आधार पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया. स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी से युवकों को छोड़ने की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें गाली-गलौच कर भगा दिया गया. इसके बाद युवकों के परिजनों से 43 हजार रुपये वसूले गए.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसपी ने कहा है कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अलीनगर थाने में प्रभारी के कार्यकाल में पहले भी साठगांठ के आरोप लगते रहे हैं. ऐसे में अब पुलिस की जांच का नतीजा देखना दिलचस्प होगा.