लखीमपुर खीरी : जिले के फरधान थाना क्षेत्र के गांव नयागांव में एक प्रेमिका ने प्रेमी के परिजनों और प्रेमी द्वारा शादी करने से इंकार करने पर आहत होकर देर रात प्रेमिका ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. रविवार की सुबह किशोरी का शव उसके मकान के पास शहतूत के पेड़ से लटकता हुआ मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही दूसरी तरफ प्रेमी ने भी जहर खा लिया है जिसको परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
रविवार की सुबह फरधान थाना क्षेत्र के गांव नयागांव में 16 वर्षीय किशोरी दीप्ति कुमारी का शव उसके मकान के पीछे शहतूत के पेड़ में दुपट्टे से लटका हुआ मिला. किशोरी ने फांसी कब लगाई यह जानकारी नहीं हो पायी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मृतका के पिता प्रेमकांत ने बताया उसकी बहन का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जानकारी होने पर वह लोग युवक के परिजनों से शादी करने के लिए कहा था। प्रेमी राजकमल शादी करने के लिए राजी था. लेकिन उसके परिजन राजी नहीं थें.
जिसको लेकर शनिवार की देर शाम युवक के परिजनों से बातचीत हुई थी। किशोरी के पिता ने बताया बीती देर शाम को प्रेमी युवक ने भी शादी करने से इंकार कर दिया था. उससे उसकी बेटी दीप्ति कुमारी काफ़ी परेशान हो गयी थी। उसके बाद सुबह उसका शव लटका हुआ मिला.
प्रेमी ने खाया जहर अस्पताल में भर्ती
दूसरी तरफ गांव का निवासी प्रेमी राजकमल पुत्र सरोज कुमार ने जहरीला पदार्थ खा लिया है. उसके परिजन उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहा उसका इलाज चल रहा है.
प्रेम प्रसंग में हुई ये घटना
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी. मृतका के पिता की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया मृतका का गांव के युवक से प्रेम सबंध होने की जानकारी मिली है. प्रेमी युवक ने भी जहर खा लिया है ये जानकारी मिली है. उसके परिजन किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे है. अभी देखने को नहीं मिला है। मृतका के पिता ने केवल पोस्टमार्टम कराने की मांग की है अन्य कोई आरोप नहीं लगाया है.