Left Banner
Right Banner

यूपी में सनसनीखेज मामला: फोन पर मदद की गुहार लगाई और रहस्यमय तरीके से ग़ायब हो गया किसान

यूपी : मल्हीपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत परसोहना के मजरा अकालपुरवा निवासी आसाराम यादव ने पत्नी को फोन करके कुछ लोगों द्वारा घेराबंदी किए जाने की बात कही.साथ ही जान बचाने की बात कहते हुए मदद भेजने की गुहार लगाई और फिर लापता हो गया.गांव के पास चकमार्ग से उसकी बाइक व चाकू का कवर मिलने से हत्या की आशंका में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ग्राम पंचायत परसोहना के मजरा अकालपुरवा निवासी मीना देवी ने बताया कि उनके पति आसाराम यादव शाम लगभग चार बजे जमुनहा बाजार जाने की बात कहकर निकले थे.रात लगभग नौ बजे अचानक उन्होंने फोन किया और भट्टाकुट्टी-मनकौरा के बीच होने व कुछ लोगों द्वारा जान से मारने की नीयत से उनकी घेराबंदी किए जाने की बात कही.

मीना ने बताया कि दहशत भरी आवाज में उनके पति ने तत्काल मदद भेजने की गुहार लगाई.इस पर उन्होंने घर के अन्य सदस्यों को घटना की जानकारी दी और पुलिस को सूचित किया.सभी पुलिस के साथ रात भर उन्हें तलाशते रहे, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला.परिजन आसाराम की हत्या की आशंका जता रहे हैं.

चकमार्ग पर खड़ी मिली बाइक व चाकू का कवर
आसाराम की तलाश के दौरान उनकी बाइक खेत के पास चकमार्ग पर खड़ी मिली.बाइक के पास से ही एक चाकू का कवर मिला है.इससे डरे परिजनों ने मल्हीपुर थाने में तहरीर देकर आसाराम को तलाशने की गुहार लगाई है.थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, हर पहलू को ध्यान में रखकर आसाराम की तलाश की जा रही है.

Advertisements
Advertisement