Uttar Pradesh: इटावा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सनसनी फैला दी है, यहां पांच दिन से लापता पंचायत राज विभाग के सरकारी कर्मचारी रामकिशन राठौर उर्फ कल्लू का शव बुधवार को रेलवे की बगिया स्थित एक खंडहर भवन में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, शव अर्धनग्न अवस्था में था और शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे. इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.
घटना का विवरण:
थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के अशोक नगर शहरिया निवासी 52 वर्षीय रामकिशन राठौर उर्फ कल्लू चकरनगर में पंचायत राज विभाग में कार्यरत थे, उनकी चार बेटियां और एक बेटा है, 1 मार्च की रात करीब 8 बजे रामकिशन बिना किसी को बताए घर से निकल गए थे, जब वे देर रात तक घर नहीं लौटे, तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला.
पुलिस कार्रवाई:
अगले दिन, परिवार ने फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में रामकिशन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनकी तलाश शुरू की और प्रयागराज में भी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. बुधवार शाम करीब 5 बजे एक व्यक्ति ने रेलवे बगिया स्थित निर्माणाधीन मकान में शव देखा और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा, सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
बेटी का गंभीर आरोप:
मृतक की बेटी शिवा राठौर ने अपने पति अभिषेक, ससुर राजेश राठौर और करण राठौर पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है शिवा का कहना है कि, उसकी शादी 1 मार्च 2017 को मैनपुरी में करहल के रहने वाले अभिषेक से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उनके बीच विवाद शुरू हो गया और वे अलग हो गए. शिवा ने दहेज का मामला भी कोर्ट में दर्ज कराया है, जो अभी विचाराधीन है.
शिवा ने बताया कि 2 मार्च को गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद वह 3 तारीख को अपने पिता को ढूंढते हुए अपनी ससुराल करहल गई थी, लेकिन ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और उसे वहां से भगा दिया. उसने इसकी शिकायत नजदीकी थाने में भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पुलिस जांच जारी:
सीओ सदर रामगोपाल शर्मा ने बताया कि बेटी शिवा द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी. उन्होंने कहा कि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा. थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि 2 तारीख को ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
इटावा में सनसनीखेज वारदात: 5 दिन से लापता सरकारी कर्मचारी का शव रेलवे खंडहर में मिला, बेटी ने पति-ससुर पर लगाया हत्या का गंभीर आरोप

Advertisement
Advertisements