इटावा में सनसनीखेज वारदात: बाइक पर बैठाकर जेब काटी, 20 हजार रुपये लूटे

जसवंतनगर/इटावा : सराय भूपत कटेखेड़ा टंकी के पास अज्ञात युवक मोटर साइकिल से बैठाकर लाए शांतिस्वरूप महलई निवासी की जेब काटकर सड़क पर फेंक दिया जिससे शांतिस्वरूप को गंभीर चोटे आईं और चेहरा भी लहूलुहान हो गया.

घायल शांतिस्वरूप ने बताया कि उनकी नातिन का इलाज मदन हॉस्पिटल आलमपुर हौज में चल रहा है जिसके इलाज के लिए बीस हजार रुपए घर से लेकर हॉस्पिटल जा रहे थे. हॉस्पिटल जाने के लिए सवारी का इंतजार सराय भूपत क्रासिंग पर कर रहे थे तभी अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने पूछा कहा जाना है.

जब उनको बताया कि आलमपुर हौज जाना है. मोटरसाइकिल सवारों ने कहा हम तुम्हे छोड़ देंगे उनके विश्वास में आकर शांतिस्वरूप मोटर साइकिल पर बैठ गए रास्ते में सराय भूपत कटे खेड़ा टंकी के पास मोटर साइकिल सवारों ने जेब काट ली हमारे चिल्लाने पर वह चलती मोटरसाइकिल से धकेल दिया जिससे घायल हो गए. मौके पर पहुंची 112 ने पूछताछ कर हॉस्पिटल के लिए भिजवाया.

Advertisements
Advertisement