उदयपुर: फलासिया थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में मुख्य आरोपी अश्विन उर्फ अमित समेत कुल 9 आरोपियों को पकड़ा है. इनमें 4 बालिग और 5 नाबालिग शामिल हैं.
यह घटना 7 अगस्त, 2025 को फलासिया बाजार में हुई। मृतक दीपक डामोर के पिता कैलाश डामोर ने 8 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बेटे दीपक और उसके दोस्त फलासिया बाजार में थे। इसी दौरान, पुराने विवाद को लेकर आरोपी अश्विन उर्फ अमित और रमेश खराड़ी के बीच झगड़ा हो गया. अश्विन ने रमेश को थप्पड़ मारा, जिसके बाद रमेश भागकर दीपक और निखिल के पास चला गया.
अश्विन अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और रमेश के साथ मारपीट करने लगा. जब दीपक ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और उसके सीने में चाकू घोंप दिया. गंभीर चोट लगने के कारण दीपक की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और वृताधिकारी नैत्रपालसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी सीताराम ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू की.
तलाशी के दौरान, पुलिस ने 10 अगस्त को 9 आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में मुख्य आरोपी अश्विन उर्फ अमित ने बताया कि 13 मार्च, 2025 को होली के दिन रमेश और दीपक ने उससे बेवजह पैसे मांगे थे और मारपीट की थी। इसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए उसने रमेश पर हमला किया था. जब दीपक बीच-बचाव के लिए आया, तो उसके एक नाबालिग दोस्त ने दीपक के सीने में चाकू मार दिया.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में 4 बालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें अश्विन उर्फ अमित, मनीष, काशीराम और राजू उर्फ राजेंद्र शामिल हैं। 5 नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
Advertisements