रीवा में सनसनीखेज वारदात, खेत में सिंचाई करने गए वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या

रीवा : मंगवा थाना क्षेत्र के रघुनाथगंज चौकी अंतर्गत मलकवा नंबर दो गाव में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां खेत में पानी लगाने गए 55 वर्षी  की अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया गया गया मृतक के बहु की पूर्व में हत्या कर दी गई थी मृतक ससुर गवाह था जिसे पूर्व से धमकियां मिल रही थी और अब हत्या कर दी गई.

Advertisement

पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा

मृतक के भतीजे धीरेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका परिवार गांव के ही ब्राम्हण परिवार  से एक साल पुराने विवाद को लेकर तनाव में था. एक वर्ष पूर्व इसी विवाद के चलते मृतक हीरामणि वर्मा की बहू की हत्या कर दी गई थी, जिसमें मृतक ने गवाह के रूप में बयान दिया था.

लगातार मिल रही थी धमकियां

धीरेंद्र वर्मा के मुताबिक, आरोपियों के परिजन लगातार मामले को वापस लेने का दबाव बना रहे थे और धमकियां दे रहे थे. इस संबंध में पुलिस को शिकायत भी की गई थी और परिवार ने सुरक्षा की मांग भी की थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई.

बताया गया कि गुरुवार रात करीब 8 बजे हीरामणि वर्मा खेत में सिंचाई करने गए थे, तभी आरोपियों ने घेराबंदी कर उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

आरोपी अभी भी फरार

बताया जा रहा है कि एक साल पूर्व हत्या के मामले में कुछ आरोपी पहले से जेल में बंद हैं, जबकि कुछ अब भी फरार हैं. परिजनों का आरोप है कि उन्हीं फरार आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्प्ताल भेज दिया गया था जिसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर संदेहियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisements