Left Banner
Right Banner

सनसनीखेज वारदात : गौरेला में दो अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं की हत्या, आरोपी गिरफतार

जीपीएम: गौरेला थाना क्षेत्र में दो अलग अलग मामलों में दो महिलाओं की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. पहला मामला गौरेला थानाक्षेत्र के सधवानी गाव के नवापारा इलाके का है. जहा पर रहने वाली शांति बाई भैना उम्र 75 साल जिसे उसकी सौतेली बेटी कुमोदनी बाई ने ही मामूली विवाद के बाद धक्कामुक्की की जिसके बाद बुजुर्ग महिला शांति बाई जमीन में गिरी जिससे उसे गंभीर चोट आई और वही पर उसकी मौत हो गई.

इस मामले में मृतिका शांति बाई के द्वारा आरोपिया के भाई के खिलाफ कुछ दिन पहले बाइक जलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसे लेकर मृतिका और आरोपी बेटी  का आए दिन उसी बात को लेकर विवाद होता था.वही दूसरा मामला गौरेला थानाक्षेत्र के कोटखर्रा गांव का है जहा पर  देवराज रोड में जंगल किनारे रहने वाले रूप सिंह धुर्वे और उसकी पत्नी उर्मिला धुर्वे दोनो रहते थे.

घर के बाकी लोग दूसरे घर मे बस्ती में रहते थे रूप सिंह और पत्नी उर्मिला का आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था आज भी किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद रूप सिंह ने अपनी पत्नी उर्मिला बाई की डंडे से जमकर पिटाई की जिससे उर्मिला बाई की मौत हो गई.

जब आसपास के लोग घर पहुचे और देखे की उर्मिला अचेत आवश्यता में घर मे पड़ी हुई है. जिसके बाद वो लोग मृतिका के परिजनों और 112 को मामले की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुची 112 पुलिस टीम ने तत्काल आरोपी को धरदबोचा और वही पर खाट से बांधकर गौरेला पुलिस को मामले की जानकारी दी 112 कि सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.पुलिस के अनुसार दोनो ही हत्या के मामलों में आरोपी पुलिस हिरासत में है और पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

Advertisements
Advertisement