Left Banner
Right Banner

पैसों की वसूली के नाम पर इटावा में हुआ सनसनीखेज अपहरण, पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा!

उत्तर प्रदेश :  इटावा में वैदपुरा पुलिस के द्वारा 6 अपहरणकर्ताओ को गिरफ्तार करने का काम किया गया है. पकड़े गए लोगों ने रुपए की लेनदेन को लेकर व्यक्ति का अपहरण किया था.

पिता के अपहरण पर बेटे ने थाने में की थी शिकायत

इटावा जिले के वैदपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले वादी आशीष कुमार के द्वारा थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें बताया गया था कि उसके पिता रामदेव को पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ लोगों ने गाली गलौज करते हुए अपनी क्वालिस गाड़ी में बिठाकर अपने साथ ले गए हैं.

इस मामले में पुलिस को नाम दर्ज लोगों के बारे में जानकारी दी गई. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया. यहां पुलिस गस्त पर निकली हुई थी तभी मुखबिर से सूचना मिलती है कि वादी के पिता रामदेव को कुछ लोगों के द्वारा दुर्गा राइस इंडस्टरीज कुनेरा के पास में रखा गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस आवश्यक बल के साथ मौके पर पहुंचती है और वहां से आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है.

अपराधिक सूचना पर अपहरणकर्ताओ तक पहुंची पुलिस

गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो अभियुक्त दलवीर सिंह पुत्र महाराज सिंह ने बताया कि रामदेव पुत्र विजय सिंह ने हमसे भैंस उधार खरीदी थी जिसके पूरे पैसे उसने नही चुकाये, उसी पैसे के लेकर रामदेव को सबक सिखाने के उद्देश्य से मारपीट कर जबरदस्ती गाडी मे उठाकर ले गये थे.

पकड़े गए अभियुक्तों में तीन लोग जनपद इटावा के रहने वाले हैं। दो लोग मैनपुरी जिले के और एक शख्स औरैया जेल का रहने वाला है. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजने का काम किया.

Advertisements
Advertisement