सनसनीखेज! बाइक और सोने की चैन की मांग पूरी न होने पर हत्या

भोगांव: दहेज में बाइक तथा सोने की चैन की मांग पूरी न होने के कारण ससुरालीजनों ने एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी.पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

जनपद एटा के थाना नया गांव के ग्राम नगला सिमरा निवासी रामकिशोर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसने अपनी पुत्री कल्पना की शादी बीते 13 दिसंबर 2021 को थाना क्षेत्र के ग्राम वरधनिया निवासी शिवराज सिंह के साथ की थी.शादी के बाद से पति शिवराज, ससुर रमेश, सास लता, देवर सौरभ, ननद चांदनी तथा रोशनी अतिरिक्त दहेज में एक बाइक व सोने की चैन मांगने लगे.

जब उसने दहेज देने में असमर्थता जताई तो ससुरालीजन पुत्री को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. जिसका एक मुकदमा एटा न्यायालय में विचाराधीन है.समाज के लोगो द्वारा समझाने पर उसने अपनी पुत्री को ससुराल भेज दिया था.

बीती रात ससुरालियों ने उसकी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी.जिसकी सूचना मिलने पर उसने तुरंत ही डायल 112 नंबर पुलिस को फोन किया और वह अपने परिजनो के साथ वहां पहुंच गया.

सूचना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतका के भाई रजनीश ने बहन के ससुरालियों के विरुद्ध पुलिस को बहन की हत्या करने तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement