रायबरेली के हरचंदपुर में सनसनीखेज हत्याकांड! घर के बाहर सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक की नानी का कहना है कि जमीनी विवाद के चलते उसके नाती को हत्या की गई है. हरचंदपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव में शनिवार की रात एक भयावह हत्याकांड ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया.
19 वर्षीय हिमांशु जो अपने घर के बाहर सो रहा था कि धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. हमलावर इस जघन्य अपराध को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. सुबह जब हिमांशु के स्वजन ने उसका खून से लथपथ शव देखा, तो परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार के निशान पाए गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हरचंदपुर पुलिस ने स्वजन और ग्रामीणों से पूछताछ कर प्रारंभिक जांच शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
मृतक हिमांशु बछरांवा के नंन्दाखेड़ा का रहने वाला था और पिछले 15 वर्षों से अपनी नानी के घर हरचंदपुर के प्यारेपुर में रह रहा था. रात करीब 1 बजे उसका शव घर के बाहर बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा मिला. मृतक की नानी लक्ष्मीना ने आरोप लगाया है कि गांव के एक युवक से जमीन विवाद चल रहा था, जिसके कारण उनके नाती की हत्या की गई है. सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ महराजगंज प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
Advertisements
Advertisement