Left Banner
Right Banner

सुपौल में सनसनीखेज हत्या! अरविंद हत्याकांड में 9 पर केस दर्ज, 2 गिरफ्तार

 

सुपौल : सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में हुए अरविंद हत्या कांड में 9 नामजद व अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने हत्याकांड में उपयोग किए गए वाहन की पुष्टि के बाद जब्त करने सहित दो आरोपितों को सघन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

मृतक अरविंद की पत्नी अंजना देवी ने थाना को आवेदन देकर 9 नामजद व अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. जिसमें उसने अपने पति को घर से बुलाकर ले जाने के बाद निर्मम हत्या करने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि अरविंद की हत्या के बाद संदिग्ध दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था.

साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो को भी जांच के लिए थाना लाया गया था. मृतक की पत्नी द्वारा थाना को दिए गए आवेदन में हिरासत में लिए दोनों युवकों के नाम को देखकर पुलिस उनसे सघन पूछताछ की. पूछताछ के दौरान उन दोनों ने पुलिस के सामने कई अहम् सुराग खोले. हालांकि पुलिस उन सुराग को बताने में सतर्कता बरत रही है ताकि हत्या कांड की जांच में कोई व्यवधान न पैदा हो.

सघन पूछताछ के बाद हिरासत में लिए दीपक कुमार और अनिल कुमार यादव नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जांच के लिए घटना में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो को भी जब्त कर थाना लाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जुटी हुई है.

 

Advertisements
Advertisement