असलहे के दम पर गैस डिलीवरी एजेंट से लूट, खाकी के गिरफ्त में पांच लूटेरे

 

Advertisement1

बलिया : पुलिस ने असलहे के दम पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 5 लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए अभियुक्तों ने गैस डिलीवरी एजेण्ट को अपने लूट कांड का शिकार बनाया था. मामला रेवती थाना क्षेत्र का है. अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 10,000 रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल, एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है. 

29 अगस्त को गैस डिलीवरी एजेण्ट द्वारा लूट कांड की सूचना रेवती थाने की पुलिस को दिया गया था. शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि मोटर साइकिल से कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा असलहे के दम पर मेरे पास मौजूद 20,000 रुपये से भरा बैग व ओपो मोबाइल को लूट लिया गया है. मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लूटेरों की तालश में जूट गयी. 

घटना के लगभग 6 दिन बाद चेकिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि थानाक्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले लूटेरे जे०एस० एजुकेशनल इन्स्टीट्युट के पास बैठे है, पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर रोहित ठाकुर पुत्र भिखारी ठाकुर निवासी दयाछपरा थाना बैरिया, रितेश पाण्डेय पुत्र अजय पाण्डेय निवासी जमालपुर थाना बैरिया, अनीस रजक पुत्र विरेन्द्र रजक निवासी दयाछपरा थाना बैरिया, रोहित कुमार खरवार पुत्र श्रीकिशुन खरवार निवासी रामगढ़ थाना हल्दी और अभिषेक प्रसाद उर्फ शंकर उर्फ खलनायक पुत्र दिलीप प्रसाद निवासी रामपुर थाना रेवती को गिरफ्तार कर लिया.

 

अभिषेक के खिलाफ पूर्व के सात आपराधिक मामले दर्ज है। अभियुक्तों के कब्जे से 10,000 रूपये नगद, एक मोटर साइकिल अपाची व एक मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक प्रसाद के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। पकड़े गए सभी लूटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया वही मोटरसाइकिल को सीज कर दिया है. 

Advertisements
Advertisement