मऊगंज में सनसनीखेज लूट: कियोस्क संचालक को निशाना बनाया, ₹1.07 लाख और डिवाइस लूटे!

मऊगंज : थाना क्षेत्र के बरहटा गांव में सोमवार रात एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है। यूनियन बैंक के अधिकृत कियोस्क संचालक विपिन पटेल को नकाबपोश बदमाशों ने उस वक्त अपना निशाना बनाया जब वे इलाज कराकर घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि विपिन पटेल अपनी खराब तबीयत के चलते 15 जुलाई की शाम करीब 4 बजे कियोस्क बंद कर पटेहरी गांव इलाज के लिए गए थे.

Advertisement1

 

इलाज के बाद रात करीब 8 बजे जब वे पैसों से भरा बैग लेकर अपने गांव नरैनी लौट रहे थे, तभी बरहटा गांव के पास सेलार नदी के समीप बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने पीछे से आकर उन्हें गिरा दिया और उनके पास से 1 लाख 7 हजार रुपये नकद, बैंकिंग फिंगर डिवाइस और जरूरी दस्तावेज लूट लिए.

 

घटना से सहमे विपिन पटेल पहले तो डर के कारण सीधे घर चले गए और 16 जुलाई की दोपहर थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और जांच में एक ऐसे संदिग्ध का नाम सामने आया है, जिस पर पूर्व में भी लूट का मामला दर्ज है.

 

फिलहाल पुलिस इस वारदात की गंभीरता से जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था व गश्त बढ़ा दी गई है. ग्रामीणों में घटना को लेकर भय का माहौल है. पीड़ित के बयान और घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है.

Advertisements
Advertisement