सतना में 46 लाख की सनसनीखेज चोरी, 22 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

 

सतना :  एक वकील के घर हुई बड़ी चोरी के मामले में पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है. पुरानी आबकारी क्षेत्र निवासी एडवोकेट राजेंद्र नाथ श्रीवास्तव के घर में 17-18 फरवरी की रात अज्ञात बदमाश सेंध लगाकर घुसे. चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और नकदी समेत कुल 46 लाख 69 हजार रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ किया.

घटना के 22 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। इससे वैश्य समाज में नाराजगी है. बुधवार को वैश्य महासम्मेलन का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार के साथ एसपी आशुतोष गुप्ता से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को बताया कि चोरी से परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है.

पीड़ित परिवार पहले ही सीसीटीवी फुटेज और चोरी गए सामान की सूची सिटी कोतवाली पुलिस को दे चुका है. वैश्य महासम्मेलन के हरिओम गुप्ता ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस जल्द मामले का खुलासा नहीं करती है, तो व्यापारी धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.

Advertisements
Advertisement