Vayam Bharat

Stock Market Record Break: नया कीर्तिमान… सेंसेक्‍स 1400 अंक चढ़ा, Nifty में भी भंयकर उछाल, निवेशकों ने कमाए 6.36 लाख करोड़

सप्‍ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में सभी रिकॉड ध्‍वस्‍त हो गए. अमेरिकी फेड की ओर से इन्‍टरेस्‍ट रेट में कटौती के दो दिन बाद भारतीय शेयर बाजार ने नया कीर्तिमान रचा है. शेयर बाजार अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. बाजार बंद होने से कुछ देर पहले Sensex 1500 अंक चढ़कर 84,694.46 पर था, लेकिन बाजार बंद होने के बाद सेंसेक्‍स 1359.51 अंक चढ़कर 84,544.31 पर था.

Advertisement

Nifty की बात करें तो इसमें आज 400 अंकों से ज्‍यादा तेजी देखी गई, जिसने अपना आज ही ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ते हुए 25,849.25 पर पहुंच गया. हालांकि बाजार बंद होने पर निफ्टी50 375 अंक उछलकर 25,790.95 पर आ गया. निफ्टी बैंक (Nifty Bank) में 755 अंक की बढ़ोतरी देखने को मिली. यह 53,793 अंक पर बंद हुआ.

बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 28 शेयरों में उछाल देखने को मिला. जबकि दो शेयर गिरावट पर थे. शेयर बाजार के आज हॉट स्‍टॉक M&M, ICICI Bank और JSW Steel रहे. इन शेयरों में 6 फीसदी तक की उछाल देखी गई. सेंसेक्‍स आज 1.63%, निफ्टी 1.48 प्रतिशत के अलावा, बीएसई मिडकैप 1.16% और स्‍मॉल कैप 1.37% चढ़ा था. यानी कल मिड और स्‍मॉल कैप में आई गिरावट की शानदार रिकवरी हुई.

इन 10 शेयरों में सबसे ज्‍यादा उछाल
लार्जकैप में महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 5.48 प्रतिशत की तेजी आई. Zomato के शेयर 4.18 फीसदी तक चढ़ गए. IRFC के शेयरों में 3.98 प्रतिशत की तेजी देखी गई. मिडकैप- मैक्‍स हेल्‍थकेयर (8.44 प्रतिशत), ट्यूब इन्‍वेस्‍टमेंट्स (7.85 प्रतिशत), Mazagon Dock Shipyard के शेयर (7.75 प्रतिशत) और बीएसई (7.38 प्रतिशत) चढ़ा. स्‍मॉल कैप शेयरों की बात करें तो सबसे ज्‍यादा राइट्स 10 फीसदी, कोचिन शिपयार्ड 10 फीसदी, हुडको 9 फीसदी चढ़ा.

निवेशकों को 6.36 लाख करोड़ का मुनाफा
गुरुवार को बीएसई मार्केट कैप 4,65,47,277.72 करोड़ रुपये था, जो शुक्रवार को बंद होने तक 6.36 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 4,71,84,122 करोड़ रुपये हो गया. यानी आज निवेशकों को 6.36 लाख करोड़ का प्रॉफिट हुआ है.

Advertisements