उत्तर प्रदेश : इटावा में एक परिवार के लोगों में उस समय कोहराम का मातम छा गया जब ट्रेन की चपेट में आने से 2 नौजवान लड़कों की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां दोनों के शवों को कब्जे में लिया गया.
रेलवे ट्रैक पर बनाने पहुंचे थे रील
इटावा जिले में दो लड़को की रील बनाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. बताते चले कि मामला इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक का है. बताया गया कि कुछ लोग रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रही थी जहां पर उन्होंने दो लड़कों के शवों को पड़ा देखा. जिसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
अहमदाबाद पर रंगाई पुताई का करते थे काम
बताया जा रहा है कि दोनों लड़के हिरण गांव के रहने वाले थे। दोनों युवक सुबह अपने घर से निकले और रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। जहां किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से 16 वर्षीय रंजीत कुमार और 20 वर्षीय अनुज कुमार की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि रंजीत तीन भाई है जिसमें से संजीत सबसे बड़ा भाई था। वही अनुज के बारे में पता चला कि उनकी घर में तीन भाई तीन बहन है. मामले को लेकर आगे पर चला कि दोनों लड़के अहमदाबाद में रंगाई पुताई का काम करते थे. दिवाली के त्यौहार के मौके पर त्यौहार मनाने के लिए यहां आए हुए थे। घटना की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो परिवार के लोग मौके पर पहुंचे जहां पर उनका रो-रोकर बुरा हाल है. दीपावली के त्यौहार के दौरान हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है.