बीवी को पढ़ने भेजा था विदेश, साथ लेकर लौटी बॉयफ्रेंड, क्या हुआ जब…

हमारे आसपास ऐसी कई खबरें सुनने को मिलती हैं, जहां पति-पत्नी के बीच कोई तीसरा आकर बवाल मचा देता है. कई बार पति, पत्नी की बेवफाई पर कुछ भी करने को तैयार हो जाता है.आमतौर पर, पति-पत्नी के बीच किसी तीसरे को बर्दाश्त कर पाना मुश्किल होता है. लेकिन इसी बीच एक जापानी शेफ और ब्लॉगर, प्रिंस सॉय, ने अपनी जिंदगी का ऐसा सच उजागर किया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

Advertisement

प्रिंस सॉय ने वीडियो बनाकर दुनिया के सामने अपनी कहानी रखी. अपने ब्लॉग में, वह बताते हैं कि उनकी पत्नी सियरा अपनी पढ़ाई के लिए एक साल पहले ऑस्ट्रेलिया गई थी. वहां, पढ़ाई के दौरान, उसका एक दोस्त बना जो बाद में उसका बॉयफ्रेंड बन गया. ऑस्ट्रेलिया में रहते हुए, सियरा और उसके प्रेमी के बीच अफेयर शुरू हो गया. लेकिन जब एक साल का कोर्स खत्म होने के बाद सियरा वापस जापान लौटी, तो अपने बॉयफ्रेंड को भी साथ ले आई.

प्रिंस सॉय पत्नी के बॉयफ्रेंड का अच्छा दोस्त बन गया
इस असामान्य स्थिति को स्वीकार करते हुए, प्रिंस सॉय ने न केवल अपनी पत्नी के बॉयफ्रेंड को अपने घर में रहने की इजाजत दी. सॉय ने बताया कि वह और उनकी पत्नी बेडरूम में सोते हैं, जबकि उसका बॉयफ्रेंड सोफे पर. एक बार जब उनकी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड के बीच बहस हुई, तो सॉय ने बीच-बचाव करके मामला सुलझाया.

कैसा रहता है प्रिंस सॉय के घर का माहौल

अपनी ब्लॉग में प्रिंस सॉय बताता है की हम तीनों एक ही घर में एक साथ रहे. मेरे बीवी का प्रेमी करीब एक हफ्ते तक हमारे घर रहा. तीनों पति पत्नी और प्रेमी एक साथ रहते एक साथ मिलकर घर का सारा काम करते थे. करीब हफ्ते भर साथ में रहने के बाद वो प्रेमी अपने घर लौट गया. लेकिन ये कपल आज भी साथ बैठकर उसकी बातों को याद करते हैं, कभी-कभी उसकी खैरियत लेने के लिए वीडियो कॉल पर बात करते रहते हैं..

‘पत्नी के बॉयफ्रेंड का दिल से शुक्रगुजार हूं’

प्रिंस सॉय ने अपने ब्लॉग पर लिखा,-मैं उसके बॉयफ्रेंड का दिल से शुक्रगुजार हूं क्योंकि उसने मेरी पत्नी का उस समय साथ दिया जब वह विदेश में मुश्किल वक्त से गुजर रही थी. वह निश्चित रूप से दिलचस्प व्यक्ति होगा, वरना मेरी पत्नी उससे प्यार नहीं करती.

सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा

प्रिंस सॉय की ऐसे रिश्तों पर फंसे रहने पर सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिएक्शन रहा. कुछ लोग उनकी इस कदम की तारीफ करते हैं और कुछ सामाजिक मान्यताओं को चुनौती देने वाला बताते हैं. जबकि अन्य लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि वह इस तीन-तरफा रिश्ते से कैसे सहमत हैं, विशेष रूप से जब से शादी के बाद उन्होंने कभी किसी अन्य साथी के साथ संबंध नहीं बनाया.

Advertisements