सिवनी : छपारा में स्थित वैनगंगा की नदी के तट पर प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर जो गोल्डन टेंपल के नाम से भी जाना जाता है इस गोल्डन टेंपल में नकाबपोश चोरो ने बड़ी घटना अंजाम दिया है प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर गोल्डन टेंपल में चोरी की बड़ी घटना ने जिले में सनसनी फैला दी है मंदिर की दान पेटी व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है.
यह पूरी घटना मंदिर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है छपारा पुलिस घटना स्थल में पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए फुटेज को लेकर जांच शुरू कर दी है वही नकाबपोश चोरों की पहचान भी की जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर गोल्डन टेंपल में नकाबपोश चोरों ने मंदिर की दान पेटी से लाखों रुपए की चोरी की है जो मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पहले चोरों ने दरवाजा तोड़ा और बड़े ही इत्मीनान से मंदिर की दान पेटी को तोड़कर दान पेटी में रखें लाखों रुपए को थैली और बोरों में भरकर रफू चक्कर हो गए सूत्रों के अनुसार जिस समय गोल्डन टेंपल में चोरी हो रही थी या यूं कहें जिस समय चोर मंदिर के अंदर चोरी कर रहे थे ठीक उसी समय छपारा की पुलिस मंदिर के बाहर गश्त कर रही है अब छपारा पुलिस पर बड़े सवाल उठते हैं की पुलिस किस तरह की गश्त कर रही थी मंदिर के बाहर पुलिस थी और मंदिर के अंदर नकाबपोश चोर चोरी को अंजाम दे रहे थे.
नकाबपोश चोरों के द्वारा बड़े ही इत्मीनान से दान पेटी को तोड़ते और पैसे निकालते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है हैरानी की बात तो यह है कि पैसे रखने के लिए जब चोरों के पास बोरी छोटी पड़ गई तो उन्होंने मंदिर में नारियल रखने वाली बोरी का इस्तेमाल किया और रुपए व सिक्के उसमें रख कर फरार हो गए.
प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई चोरी का खुलासा सुबह हुआ जब मंदिर का पुजारी मंदिर पहुंचा तो मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ मिला वही दान पेटी भी खाली पाई गई जिसकी सूचना छपारा पुलिस को दी गई प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर में चोरी की घटना को लेकर छपारा पुलिस बहुत ही सतर्क हो गई है.
पुलिस द्वारा चोरी की घटना को चुनौती पूर्ण मानकर हर बारीक से बारीक सबूत को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दी है वही पुलिस द्वारा फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम को भी बुलाकर जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर डॉग स्क्वायड टीम की मदद भी ली जा सकती है.
पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है मंदिर में हुई चोरी की घटना से स्थानीय निवासियों में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भरोसा कम होने लगा है घटना के दौरान पुलिस गश्त का दावा होने के बावजूद चोरों के द्वारा बड़ी ही आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देना छपारा पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है मजे की बात तो यह है कि छपारा पुलिस थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर इस बड़ी चोरी को चोरों ने अंजाम दिया है इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है.
क्या छपारा पुलिस द्वारा प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई चोरी का खुलासा कर पाएगी या चोर छपारा पुलिस को इसी तरह ठेंगा दिखाते रहेंगे.