TV पर दस्तक देने वाले हैं इन सीरियल के सीक्वल, ऑडियंस की मौज ही मौज

हिंदी टेलीविजन पर पिछले कई सालों से ‘अनुपमा’ का जलवा बरकरार है. स्टार प्लस पर रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ 2020 में शुरू हुआ था और आज भी ये टीवी पर छाया हुआ है. हालांकि, पिछले कुछ महीनों में कई नए टीवी सीरियल की अनाउंसमेंट हुई है और इन सीरियल को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड भी हैं. आने वाले इन सभी सीरियल का पहला पार्ट खूब पॉपुलर रहा और इसलिए ही फैंस इन सीरियल के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

सीआईडी 2’

सोनी चैनल पर ‘सीआईडी’ 1998 में शुरू हुआ था. 2018 तक ये सीरियल लगातार चला और लगभग 6 सालों के बाद ‘सीआईडी 2’ एक बार फिर से सोनी पर छाने को तैयार है. 21 दिसंबर से हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे ये शो दिखाया जाएगा.

जमाई राजा नंबर 1’

जी टीवी पर निया शर्मा और रवि दुबे के पॉपुलर शो ‘जमाई राजा’ के दो सीजन आए हैं. दोनों सीजन की अपार सफलता के बाद अब ‘जमाई राजा नंबर 1’ आएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शो जी टीवी पर दिसंबर की लास्ट तक टेलीकास्ट होगा और इसमें लीड रोल में अभिषेक मलिक नजर आएंगे.

‘रफ्फू 2’

शरगुन मेहता द्वारा प्रोड्यूस्ड टीवी शो ‘रफ्फू’ सफल रहा और इस शो की टीआरपी भी हाई रही. अब इस शो का दूसरा सीजन जल्द ही आएगा और इसमें कई नए कलाकार नजर आएंगे. हालांकि, ये सीरियल टीवी पर नहीं ओटीटी पर आएगा.

लाफ्टर शेफ 2’

कलर्स पर बीते दिनों ‘लाफ्टर शेफ’ टेलीकास्ट हुआ. इसमें कई टीवी स्टार और कॉमेडियन ने पार्टिसिपेट किया और खाना बनाते-बनाते लोगों को हंसाने का काम भी किया. पहला सीजन सफल रहा और अब खबर है कि इसका दूसरा सीजन भी आएगा, लेकिन ये 2025 के जनवरी या फरवरी तक टेलीकास्ट होगा.

 

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

ColorsTV (@colorstv) द्वारा साझा की गई पोस्ट

‘बस इतना सा ख्वाब है’

इन सीक्वल के अलावा टीवी एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर का नया शो ‘बस इतना सा ख्वाब है’ जी टीवी पर शुरू हो चुका है. इसमें एक सीधी-सादी हाउसवाइफ की कहानी को दिखाया गया है, जिसके कई सपने हैं, लेकिन शादी के बाद परिवार को संभालना ही उसे अपना फर्ज लगता है.

Advertisements