सीरियल ब्लास्ट जांच, सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में जेल, अब दिया इस्तीफा: कौन हैं IPS अभय?

गुजरात कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी अभय चुडासमा ने अपने रिटायरमेंट से करीब 7 माह पहले ही नौकरी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने वॉलेंट्री रिटायरमेंट ले लिया. उनकी तैनाती गांधीनगर पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में प्रमुख पद पर थी. वह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी थी. आइए जानते हैं उन्होंने कब यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की और आईपीएस बने. उन्होंने कहां से पढ़ाई लिखाई की है और उनके पास कौन-कौन सी डिग्री है.

Advertisement

आईपीएस अभय चूडासमा सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में सीबीआई जांच के दौरान विवादों में आए थे. उन्हें 2010 में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और चार साल बाद उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत ने बरी कर दिया था और राज्य सरकार की ओर से फिर से उनकी सेवाएं बहाल कर दी गई थी. 2023 में उन्हें गांधीनगर रेंज महानिरीक्षक के पद से कराई पुलिस अकादमी में स्थानांतरित कर दिया गया. पिछले साल उन्हें एडीजीपी रैंक में पदोन्नत किया गया था और उन्हें पुलिस अकादमी का प्रमुख बनाया गया था.

IPS Abhay Chudasama Profile: कब क्रैक किया UPSC?

अभय चुडासमा ने 1998 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की थी और उनका चयन आईपीएस के लिए किया गया. वह 1999 बैच गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी है. सीनियर आईपीएस अधिकारी ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि रिटायरमेंट के कुछ ही महीनों पहले उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया.

Who is IPS Abhay Chudasama: B.Sc के बाद शुरू की थी तैयारी

आईपीएस चुडासमा ने 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद बीएससी किया है. ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. 2024 में उन्हें कई सामाजिक कार्यक्रमों में लेते देखा गया, जहां उन्होंने कहा था कि वह कभी राजनीति में शामिल नहीं होंगे. वह एडीजीपी रैंक के सीनियर आईपीएस अधिकारी है.

Advertisements