US Sperm Doner: सीरियल स्पर्म डोनर! 180 से ज्यादा बच्चों का निकला पिता, महिलाओं के खिलाफ करने लगा बड़ी साजिश

US Sperm Doner: ब्रिटेन की एक फैमिली कोर्ट ने रॉबर्ट एल्बोन (Robert Albion) को पिता बनने के अधिकार से वंचित कर दिया है. ये सोशल मीडिया और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर Joe Donor के नाम से जाना जाता है. अमेरिका के 54 वर्षीय एल्बोन ने दावा किया है कि उन्होंने 180 से अधिक बच्चों को स्पर्म डोनेशन के जरिए जन्म दिलाया है. हालांकि, अब उन्हें कानूनी तौर पर रोक दिया गया है.

Advertisement

नाबालिग लड़कियों के साथ संपर्क बढ़ाने की कोशिश कर रहा था

मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थ इंग्लैंड की दो नाबालिग लड़कियों के साथ संपर्क बढ़ाने के उनके प्रयास पर अदालत ने सख्त रवैया अपनाया. न्यायाधीश ने माना कि एल्बोन ने महिलाओं को यह कहकर गुमराह किया कि उन्हें सिर्फ गर्भधारण में मदद मिलेगी, लेकिन बाद में उन्होंने कानूनी अधिकारों की मांग शुरू कर दी. एक महिला ने कोर्ट को बताया कि इस प्रक्रिया के बाद वह गंभीर मानसिक संकट से गुजर रही थी.

क्यों उठे रॉबर्ट एल्बोन के इरादों पर सवाल?
कोर्ट ने यह भी सुना कि कई मामलों में एल्बोन ने गर्भधारण के लिए महिलाओं के साथ यौन संबंध बनाए. कोर्ट में जजों की समीति ने सवाल उठाया कि क्या वह प्रजनन के लिए बाध्य है? क्या उसे यह जानकर संतुष्टि मिलती है कि धरती पर उसके बहुत बच्चे हैं? उन्होंने आगे कहा कि एल्बोन का व्यवहार यह दर्शाता है कि वह महिलाओं को मुकदमेबाजी और दबाव के जरिए नियंत्रित करने की कोशिश करता है.

न्यायालय की चेतावनी और स्पर्म डोनेशन के नियम
UK हाईकोर्ट ने स्पष्ट चेतावनी दी कि इस तरह की प्रक्रिया उन महिलाओं के लिए जोखिम भरी हो सकती है, जो वैध तरीके से सहायता पाने के बजाय निजी डोनर्स पर निर्भर करती हैं. कोर्ट का मानना है कि एल्बोन का उद्देश्य केवल मदद करना नहीं था, बल्कि इसमें निजी और साइक्लॉजिकल कंट्रोल की प्रवृत्ति भी शामिल थी.

Advertisements