सुल्तानपुर जिले में डायल 112 के सिपाही पर गंभीर आरोप, पिता-पुत्र को दी धमकी

सुल्तानपुर जिले के मोतिगरपुर थाने में तैनात डायल 112 के सिपाही ने पिता-पुत्र को धमकी दी है. पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मोतिगरपुर पठखौली निवासी अनिल कुमार पाठक के बेटे सौरभ पाठक बुधवार सुबह साढ़े 9 बजे थाने गए थे. इस दौरान डायल 112 के सिपाही रोहित कुमार ने पल्सर बाइक से आकर गाली-गलौज की. विरोध करने पर सिपाही ने धमकी दी कि डेढ़ घंटे में लड़कों को बुलाकर घर फूंकवा देगा. उसने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारने की भी धमकी दी.

अनिल पाठक ने बताया कि तीन महीने पहले एक महिला की शिकायत पर डायल 112 पुलिस आई थी. बाद में सिपाही रोहित ने महिला से अभद्रता की थी. शिकायत पर थानाध्यक्ष ने उसे फटकार लगाई थी. पाठक का आरोप है कि उसी रंजिश में अब उन्हें और उनके बेटे को धमकाया गया. एससी/एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी भी दी गई. थानाध्यक्ष भरत सिंह ने कहा कि आरोपी सिपाही के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिली हैं.

घटना की सूचना सीओ को दी गई है. सीओ जयसिंहपुर आशुतोष कुमार ने कहा कि शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय व्यापारियों ने घटना की निंदा की है. उन्होंने आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि सिपाही को बयान के लिए बुलाया गया है.

Advertisements
Advertisement