MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में हैरान करने वाली घटना घटी है. दुकान के ही कर्मचारी सागर दुरूगकर ने ज्वलंत पदार्थ डालकर गोदाम में आग लगा दी. इस आगजनी में दुकान के मालिक सोनू पान मटेरियल के संचालक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. मामला लांजी नगर से सामने आया है. जहां बस स्टैण्ड के पास सोनू पान मटेरियल के गोदाम में आगजनी हुई. पूरी घटना दुकान और गोदाम में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. कैमरे में साफ दिखाई दिया कि आरोपी सागर ने पहले गोदाम का ताला तोड़ा और फिर ज्वलनशील पदार्थ या पेट्रोल लेकर गोदाम में गया. वहां उसने ये पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी.
घटना के बाद क्या बोला मालिक ?
दुकान के मालिक दौलत रणदीवे ने बताया कि वह पान मटेरियल का थोक व्यापार करते हैं. उन्होंने अपनी दुकान लांजी बस स्टैण्ड के पास सागर और अंकित दुधकामड़े को काम करने के लिए रखा था. गोदाम में उन्होंने लगभग 30 से 35 लाख रुपये का माल रखा था. आग की सूचना उनके एक पड़ोसी दुकानदार से मिली. जब वे गोदाम पहुंचे तो देखा कि आग तेज़ी से फैल रही थी. इसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया.
पुलिस ने नौकर को किया अरेस्ट
घटना के बाद, जब CCTV फुटेज देखा गया तो पता चला कि सागर ने ही ये सब किया था. इस पूरे मामले की शिकायत लांजी पुलिस थाना में की गई, जिसके बाद पुलिस ने सागर दुरूगकर के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की पूछताछ जारी है.