नौकर निकला शातिर, साबुन से बनाई चाबी, उड़ाए लाखों के कपड़े, चड्डी-बनियान तक नहीं छोड़ी

रीवा : साबुन के सहारे पुराने नौकर ने बनवाई दुबलीकेट चाबी फिर कपड़ा गोदाम में की 13 लाख की चोरी, रीवा शहर में नौकर ने साबुन की मदद से डुप्लीकेट चाबी बनवाई और अपने दोस्तों से गोदाम में चोरी करवा दी. आरोपियों ने दो दिन में 13 लाख के कपड़े चुरा लिए. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी और चोरी का माल खरीदने वाले व्यापारी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

घटना का खुलासा करते हुए एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि अमहिया थाने के अर्जुन नगर निवासी सुरेश मनानी का सिटी कोतवाली थाने के बंबा घाट के पास गोदाम है. वह वहां कपड़ों का स्टॉक रखता था. 5 मार्च को वह आखिरी बार अपने गोदाम पर गया था. उसके बाद 13 मार्च को जब वह गोदाम पर गया तो कपड़ों के कई बंडल गायब थे. आरोपियों ने गोदाम का ताला खोलकर करीब 13 लाख रुपए के कपड़े चोरी कर लिए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो कुछ लोग चोरी करते नजर आए, जिसके बाद सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी अरविंद राठौर ने स्टाफ के साथ 50 से अधिक कैमरे चेक किए, जिसमें एक आरोपी पकड़ा गया. आरोपी की पहचान विक्की  निवासी अर्जुन नगर  के रूप में हुई. पकड़े जाने पर उसने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया.

आरोपियों ने बताया कि वे चोरी का माल विजय कृष्ण चौरसिया निवासी बोदा बाग को कम दाम में बेच रहे थे. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर चोरी के कपड़े बरामद कर लिए गए. कुछ माल न्यू बस स्टैंड के पास स्थित उसकी दुकान में भी बिक्री के लिए रखा था, जिसे भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है. विक्की लाडवा को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है.

बताया गया है कि इस पूरी वारदात की साजिश रचने वाला दुकान का पुराना कर्मचारी था. पीड़ित ने उसे नौकरी से निकाल दिया था जिसके बाद आरोपी ने गोदाम में चोरी की साजिश रची. उसने डुप्लीकेट चाबी बनवाई और फिर आरोपी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम आरोप.पुलिस उक्त नौकर की भी तलाश कर रही है.

थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने बताया कि आरोपियों ने दो दिन में इस चोरी को अंजाम दिया था और लाखों का माल पिकअप वाहन में लोड कर फरार हो गए थे.

Advertisements