Vayam Bharat

नौकर की चालाकी: मालिक को 8 लाख का लगाया चूना, खरीद ली महंगी बाइक और मोबाइल

जबलपुर :  लार्डगंज क्षेत्रातंर्गत लटकारी पड़ाव स्थित एक नौकर ने अपने ही मालिक को आठ लाख की चपत लगा दी. दरअसल नौकर मालिक की गैर मौजूदगी में दुकान में आने वाली रकम को अपने पर्सनल एकांउट में लेता था और उन्हीं रूपयों से महंगी बाइक, मोबाइल खरीद लिया था.

Advertisement

अचानक नौकर के हावभाव में परिवर्तन देख जब मालिक को शंका हुई तब पूरा माजरा समय आ गया. पुलिस ने मालिक की शिकायत पर अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज कर आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसको जेल भेज दिया. घटना के संबंध में लार्डगंज पुलिस ने बताया कि

मिलता था नौ हजार मासिक वेतन-

अमखेरा के न्यू राम नगर निवासी अनिल कुमार पटेल की लटकारी के पड़ाव सब्जी मंडी में फूल की दुकान है. जहां से वह थोक एवं फुटकर में फूल विक्रय का व्यापार करता है. उनकी दुकान में गत वर्ष जून माह से दीपांशु पटेल काम करता था. फूल व्यापारी उसे प्रतिदिन 300 रुपये पारिश्रमिक की दर से प्रतिमाह औसतन नौ हजार रुपये भुगतान करता था.

लेखा-जोखा जांचा तब खुला राज

मालिक अनिल ने पुलिस को बताया कि उसके कई ग्राहक आनलाइन भुगतान करते थे, जिसकी राशि वह अपने मोबाइल फोन के ई-वॉलेट में रख लेता था. फूल विक्रय से प्राप्त नकद राशि में भी हेरफेर करने लगा. व्यापार में निरंतर होने पर फूल व्यापारी को संदेह हुआ. उसने छह माह का क्रय-विक्रय का लेखा-जोखा जांचा तो गल्ले की राशि में बड़ा अंतर सामने आया. जिससे पूरा भेद खुल गया.

खाते में कराता था ट्रांसफर

शिकायत पर लार्डगंज पुलिस ने जांच किया तो पता चला कि छह माह में दीपांशु के डुमना रोड ट्रिपल आईटी परिसर में स्थित इंडियन बैंक के खाता में राशि 10 हजार 100 रुपये से बढ़कर आठ लाख 45 हजार 354 रुपये हो गए है. इस राशि के संबंध में पूछताछ में आरोपी ने फूल विक्रय से प्राप्त राशि गबन कर अपने बैंक खाता में जमा करना स्वीकार किया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसको जेल भेज दिया.

 

 

Advertisements